logo

दिव्यांग एवं 85+मतदाताओं की वोटिंग 29 अप्रैल व 01 मई को स्टेंडिंग कमेटी के सदस्यों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने गतिविधियों को किया साझा


- BETUL MP
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत दिव्यांग एवं 85+वर्ग के मतदाताओं को घर बैठकर मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अंतर्गत 29 अप्रैल एवं 01 मई को 2 चरणों में दिव्यांग एवं 85+ वर्ग के मतदाताओं को बीएलओ डोर टू डोर मतदान कराने पहुंचेगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी स्टेंडिंग कमेटी के सदस्यों के साथ नॉमिनेशन समाप्ति के पश्चात निर्वाचन कार्यों की रूप रेखा की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सदस्यों के रूप में उपस्थित मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि निर्वाचन पारदर्शिता के दृष्टिगत अधिकृत प्रत्याशी होम वोटिंग के समय उपस्थित रह सकते है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद ने आगामी रेण्डमाईजेशन के समय सदस्यों से उपस्थिति का अनुरोध किया। साथ ही मतदान के दूसरे दिन प्रेक्षक द्वारा मतदान प्रपत्रों की समीक्षा के समय भी उपस्थित रहने के लिए आमंत्रित किया। 27 अप्रैल से 2 मई तक बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्चियों का वितरण कराया जाएगा। बैठक में कांग्रेस के हेमंत पगारिया, देवेन्द्र वाद्य, भाजपा से बाबा माकोड़े, निर्दलीय प्रतिनिधि रूपेश जावलकर, भारत आदिवासी पार्टी के अनिल उईके, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सुनेर उईके, बसपा के जीआर पटेल, इंद्र कुमार शेषकर उपस्थित थे।

0
635 views